अब पूर्व विधायक शाहनवाज के समधी मौ. गाजी से पुलिस कर सकती है पूछताछ
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के समधि एवं पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी से पुलिस पूछताछ कर सकती है। राणा को जेल में सिम उपलब्ध कराने के मामले में एक नौकर को हिरासत में लिया गया। बरामद मोबाइल की...

मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को सिम उपलब्ध कराने के मामले में नई मंडी पुलिस ने पूर्व विधायक के समधि एवं पूर्व विधायक बढ़ापुर मौ. गाजी से पूछताछ कर सकती है। पूर्व विधायक को सिम कोर्ट में पेशी के दौरान समधि के नौकर ने दिया था। पुलिस ने नौकर को हिरासत में लेकर से पूछताछ की। जिला कारागार में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से चेकिंग के दौरान बैरक से मोबाइल बरामद हुआ था। जेलर की तहरीर पर पुलिस ने इस संबंध में पूर्व विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने बरामद मोबाइल की जांच की तो सामने आया कि मोबाइल में चल रहा सिम आमिर निवासी मोहल्ला समना सराय, शेरकोट बिजनौर के नाम से लिया गया था। पुलिस ने गुरुवार को आमिर को गिरफ्तार कर लिया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि आरोपी आमिर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के समधि बसपा से पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी के यहां नौकरी करता है। मो. गाजी बिजनौर जनपद के बढ़ापुर विधानसभा सीट वर्ष 2007 में बसपा से विधायक रह चुके हैं। बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो सात नंबरों पर लगातर बात करने का पता चला। इनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। वहीं सात बार मोबाइल की बैट्री बदली गई। जेल में मोबाइल गत 25 फरवरी को ऑन हुआ था। अब इस संबंध में पुलिस पूर्व विधायक मो. गाजी से भी पूछताछ कर सकती है।
वहीं शुक्रवार शाम पुलिस ने पकडे गए आरोपी आमिर को सात साल की कम की सजा की धारा होने पर नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया। इस संबंध में नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल का कहना है कि मोबाइल सिम के मामले में जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।