Ranikhet Civil Vehicle Restrictions on Choubatia Motor Road Spark Protests चौबटिया मार्ग खुलवाने के लिए आंदोलन का ऐलान, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRanikhet Civil Vehicle Restrictions on Choubatia Motor Road Spark Protests

चौबटिया मार्ग खुलवाने के लिए आंदोलन का ऐलान

रानीखेत में चौबटिया मोटर मार्ग पर सिविल वाहनों पर आंशिक प्रतिबंध बढ़ते विरोध का कारण बन रहा है। रानीखेत विकास समिति ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान मांगा। यदि मार्ग को पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 12 April 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
चौबटिया मार्ग खुलवाने के लिए आंदोलन का ऐलान

रानीखेत। चौबटिया मोटर मार्ग को सिविल वाहनों के लिए आंशिक रूप से बंद कर दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। रानीखेत विकास समिति ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद से मुलाकात की। कहा कि चौबटिया मोटर मार्ग पर सुबह और शाम एक एक घंटे के लिए बंद किया गया है, लेकिन यहां सिविल वाहनों को भी नहीं आने जाने दिया जाता है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि कैंट ने पत्र में केवल वाणिज्यिक वाहन प्रतिबंधित करने की बात कही थी, लेकिन यहां सेना के संतरियों द्वारा सभी वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है। मोटर मार्ग को पूर्व की भांति सिविल वाहनों के लिए नहीं खोला गया तो तहसील परिसर में 19 और 20 अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कैलाश पांडे, गिरीश भगत, हरीश मैनाली, मुकेश साह, अनिल वर्मा, जीवन चंद्र पांडे, किरन लाल साह, भास्कर बिष्ट आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।