Violent Clash in Deoria Village Over Mockery Leads to Injuries and Police Investigation आपसी विवाद में चले ईंट पत्थर, प्रधान समेत दर्जन भर घायल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsViolent Clash in Deoria Village Over Mockery Leads to Injuries and Police Investigation

आपसी विवाद में चले ईंट पत्थर, प्रधान समेत दर्जन भर घायल

Deoria News - देवरिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोमिनाबाद में व्यंग बोलने को लेकर दो पक्षों में

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 12 April 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
आपसी विवाद में चले ईंट पत्थर, प्रधान समेत दर्जन भर घायल

देवरिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोमिनाबाद में व्यंग बोलने को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार को विवाद हो गया और जमकर ईंट पत्थर चले। जिसमें ग्राम प्रधान समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी का उपचार सीएचसी में कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

कोतवाली के मोमिनाबाद में गुरुवार की रात बारात आई थी। जिसमें दावत खाने दूसरे गांव का भी एक युवक आया था। उस बारात में युवक ने एक दूसरे युवक को व्यंग बोल दिया। इस बात को लेकर सुबह ग्राम प्रधान कयूम अंसारी का भतीजा मोकीम ने पूछताछ की। इसके बाद वह नवलपुर जाने लगे। इस बीच दूसरे पक्ष के लोग दरवाजे पर चढ़ गए और मारपीट करने के साथ ही पथराव शुरू कर दिया। जिसमें ग्राम प्रधान कयूम अंसारी (49) पुत्र स्व नुरूलहक, भतीजा मोकीम (42) पुत्र एनुलहक, असरफ अली (40) पुत्र मुर्तजा, इस्माइल (36) पुत्र मुमताज, जाकिर अंसारी (45) पुत्र रफीउल्लाह, सगीर अंसारी (34) शफीक अंसारी, अलीमुन निशा (70) पत्नी एनुलहक, रेहाना परवीन(40) पत्नी मोकिम, नरगीस पुत्री मोसीम अंसारी, शायदा बानो (50) पत्नी खुर्शीद अंसारी समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया गया। कोतवाली प्रभारी टीजे सिंह ने बताया कि दावत में व्यंग बोलने के विवाद में मारपीट हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।