नवीन कुमार गौतम अध्यक्ष, प्रदीप कुमार बने महासचिव
Muzaffar-nagar News - खतौली तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में जगदीश आर्य गुट का दबदबा रहा। नवीन कुमार गौतम अध्यक्ष और प्रदीप कुमार महासचिव निर्वाचित हुए। सभी 96 मतदाताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर नवीन को 63 और महासचिव पद...

खतौली। खतौली तहसील बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव में इस बार भी जगदीश आर्य गुट का दबदबा रहा । इस गुट से नवीन कुमार गौतम अध्यक्ष तथा महासचिव प्रदीप कुमार एडवोकेट निर्वाचित घोषित किए गए। तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव में सभी 96 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।एल्डर कमेटी के चेयरमैन भूदेव आर्य, सदस्य चतरपाल सिंह, मोहम्मद अरशद ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद पर नवीन कुमार गौतम को 63 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुलेमान खान को सिर्फ 33 मत ही मिले । महासचिव पद पर प्रदीप कुमार को 55 मत, राजवीर सिंह को 41 मत मिले ।
कोषाध्यक्ष पद पर सावन कुमार को 47 मत, शाकिर अहमद को 45 मत मिले नजदीकी मुकाबले में सावन कुमार ने जीत दर्ज की । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामचंद्र सैनी, उपाध्यक्ष दस वर्ष दो पदों पर आनंद कुमार व मनोज कुमार त्यागी, उपाध्यक्ष आठ वर्ष दो पदों पर तेज प्रताप सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, सहसचिव के तीन पदों पर पदम सिंह, रौशनी सैनी, मौ. इकबाल और अशोक सैनी को समान मत मिलने के कारण दोनों को छः-छः माह का कार्यकाल मिलेगा । वरिष्ठ सदस्य छह पदों पर गंगा शरण, रतन सिंह, राजेश कुमार, रामरोशन दास, शकुंतला देवी, सत्यप्रकाश सैनी, कनिष्ठ सदस्य छह पदों पर रेखा देवी, प्रोनू कुमार, विपिन कुमार, सीताराम, सुबोध कुमार, हरेंद्र सिंह निर्वाचित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।