दो बाइकों की भिड़ंत में सवार पांच लोग गिरे, ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
मुजफ्फरपुर में एनएच 27 पर दो बाइकों की टक्कर के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में मो. तमन्ने की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मनियारी थाना अंतर्गत भिखनपुर सैफ के निकट एनएच 27 पर दो बाइकों की टक्कर में सवार पांच लोग सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पांचों को रौंद दिया, जिसमें एक बाइक पर सवार आरिजपुर निवासी मो. तमन्ने (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसी बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन शमीमा खातून (40) और भांजा मो. रेहान (13) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शमीमा का दाहिना पांव ट्रक के चक्का के नीचे आने से कट गया। रेहान के सिर में गंभीर चोट है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार छपकी निवासी राजा सहनी घायल है। राजा के साथ बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट लगी है। वह नशे में था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह घटनास्थल से फरार हो गया।
बताया जाता है कि राजा सहनी घर पर विवाद करने के बाद एक दोस्त के साथ गुस्से में तेजी से शहर की ओर जा रहा था। बाइक चला रहा युवक मनियारी में शराब पी ली थी। उसकी बाइक इतनी तेजी गति में थी कि दाहिने में जाकर सामने शहर की ओर से आ रहे मो. तमन्ने की बाइक में ठोकर मार दी। इसके बाद सभी सड़क पर गिर गए।
समाजसेवी मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि मो. तमन्ने के भांजा रेहान की तबीयत खराब थी। उसे डॉक्टर से दिखाकर बहन व भांजे को बाइक से लेकर आरिजपुर लौट रहा था। ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया, जबकि चालक फरार हो गया। दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर से यातायात ठप हो गया। मनियारी थाने की पुलिस 20 मिनट बाद पहुंची। एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण करीब 45 मिनट तक गंभीर स्थिति में घायल शमीमा सड़क पर कराहती रही। घटनास्थल पर पहुंचे मो. तमन्ने के ग्रामीणों ने बताया कि इस परिवार के साथ बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण जुड़ा हुआ है। तमन्ने के एक भाई की मौत दो वर्ष पूर्व सड़क हादसे में ही हो गई थी। तीन भाइयों में दो बच गए, जिसमें एक तमन्ने की आज दुर्घटना में हो गई। वहीं विधवा बहन और भांजा गंभीर स्थिति में हैं। इसके पिता की मौत कोरोना काल के दौरान हो गई थी। अब पूरे परिवार में पुरुष सदस्य में महज एक बड़ा भाई बचा है। मृतक मो. तमन्ने की शादी की बात भी बड़े भाई ने तय कर दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।