दिनदहाड़े मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों की नकदी चोरी
Bijnor News - झालू नगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो मंदिरों पर चोरी हुई। चोरों ने शिव मंदिर और हनुमान मंदिर के दानपात्रों का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चुरा ली। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन...

झालू। नगर में दिनदहाड़े दो मंदिरों पर चोरों ने दिया चोरी का अंजाम। शुक्रवार के दिन कस्बा झालू में झंडा चौक शिव मंदिर पर दिनदहाड़े चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए। जबकि मंदिर के पास बनी पुलिस पिंक बूथ का चोरों को कोई डर नही रहा। वहीं दूसरी ओर रामलीला मैदान में स्थित हनुमान मंदिर पर भी दिनदहाड़े चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी चुरा ले गए।
शिव मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा ने बताया कि जब वह शाम की आरती के लिए मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दानपात्र का ताला टूटा हुआ है और उसमें से सारी नकदी गायब थी। पुजारी ने चोरी की घटना की सूचना मंदिर के पास बने पुलिस पिंक बूथ पर देने के लिए गया तो पिंक बूथ पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला। फिर पुजारी ने सूचना झालू चौकी प्रभारी सुभाष राणा को दी गई लेकिन काफी समय तक कोई भी पुलिसकर्मी मंदिर पर नहीं पहुंचा। जिससे गुस्साए मंदिर कमेटी के सदस्य ने चोरी की सूचना हल्दौर कोतवाल रामप्रताप सिंह को दी।
वही रामलीला मैदान मे हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है और दानपात्र से लगभग 30 हजार रुपए की नकदी चोरी की है। चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी को दोपहर में ही दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।