कालागढ़ में तीन दिवसीय जलीय जीव गणना शुरू
Bijnor News - कालागढ़, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जलीय जीवों जैसे मगरमच्छ, घडियाल और उदबिलाव की तीन दिवसीय गणना शुरू की गई है। यह कार्य 11 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। वनकर्मियों द्वारा GPS रीडिंग, फोटोग्राफ और वीडियो...

कालागढ़। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ इलाके में जलीय जीवों मगरमच्छ, घडियाल तथा उदविलाव की तीन दिवसीय गणना शुरू की गई। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आला अधिकारियों के निर्देशों के चलते सोमवार को पहले दिन कालागढ़ रेंज के तहत अफजलगढ़ बैराज तथा सैडिल डैम क्षेत्र में जलीय जीवो को ढूंढने का काम किया।
इस दौरान वनकर्मियों द्वारा जलीय जीव मगरमच्छ, घडियाल तथा उदबिलाव की तीन दिवसीय गणना की जाएगी। जलीय जीव गणना सम्बन्धी कार्य प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है। विभागीय दिशा-निर्देशों के मुताबिक मौजूदा जलीय जीवों का आवश्यक ब्यौरा निर्धारित प्रपत्र पर दर्ज करके आला अधिकारियों को मुहैय्या कराया जाएगा। इसके अलावा वनकर्मियों द्वारा जलीय जीव गणना कार्य सम्बन्धी जीपीएस रीडिंग, फोटोग्राफ तथा वीडियो संकलित करके पेनड्राईव अथवा ई-मेल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। कालागढ़ रेंजर मनीष कुमार ने जलीय जीव गणना सम्बन्धी कार्य शुरू किए जाने की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।