जाम में फंसने के दौरान कार सवार वृद्धा की हार्ट अटैक से मौत
Bijnor News - बढ़ापुर में मंगलवार शाम एक वृद्धा की जान ट्रैफिक जाम के कारण चली गई। सहायक लिपिक नीरज कुमार अपनी मां को शादी में ले जा रहे थे, लेकिन जाम में फंसने से उनकी मां को हार्ट अटैक आया। इलाज में देरी के कारण...

आए दिन लगने वाले जाम ने मंगलवार शाम बढ़ापुर में एक वृद्धा की जान ले ली। बढ़ापुर नगर पंचायत के सहायक लिपिक नीरज कुमार की कार मंगलवार शाम जाम में फंस गई। इसी दौरान कार में सवार उनकी मां को हार्टअटैक आ गया। काफी मशक्कत के बाद वह डाक्टर के यहां पहुंच पाए, डाक्टर ने उनकी मां को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। नीरज का आरोप है कि जाम में फंसने के कारण मां को उपचार नहीं मिल पाया और उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। बढ़ापुर नगर पंचायत में सहायक लिपिक के पद पर तैनात नीरज कुमार के साले की मंगलवार शाम बिजनौर में शादी थी। साले की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम के समय नीरज अपने परिवार सहित कार से बिजनौर के लिए चले थे लेकिन कस्बे की पुलिस चौकी के पास जाम लंबे जाम में फंस गए। इसी दौरान उनकी मां सरला देवी (60वर्ष) को अचानक हार्ट अटैक आया और वे कार में ही बेहोश हो गईं। उधर, जाम के कारण कार जाम में फंसी थी, जिसके चलते उन्हें उपचार मिलना लगभग असंभव था। नीरज ने तत्काल बार निकलकर लोगों से मदद मांगी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत कर नीरज की गाड़ी को जाम से बाहर निकलवाया।
लगभग एक घंटे बाद नीरज किसी दूसरे रास्ते से मां को डाक्टर के यहां लेकर पहुंचे, जहां स्थानीय डाक्टर ने सरला देवी को बाहर ले जाने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही सरला देवी की मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। नीरज कुमार का कहना है कि अगर समय रहते उनकी मां को उपचार मिल जाता तो शायद वह उनके बीच होतीं।
दिन में एक दो बार लगता है जाम
पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नितिन सर्राफ ने बताया कि रोजाना लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए व्यापारियों द्वारा वन वे करने को लेकर चेयरमैन बढ़ापुर को मांगपत्र सौंपा गया था। वहीं कस्बेवासियों का कहना है कि छोटे-बड़े वाहन मुख्य बाजार से ही गुजरते हैं, जबकि मुख्य बाजार के रास्ते की चौड़ाई बेहद कम है। इसके अलावा दुकानदार और ग्राहक सड़क किनारे ही अपने वाहन भी खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
10 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते पति की हो गई थी मृत्यु
सरला देवी के पति मोहर सिंह नगर पंचायत बढ़ापुर में ही लिपिक के पद पर तैनात थे। वर्ष 2015 में बीमारी के चलते मोहर सिंह की मृत्यु हो गई थी। उनके बाद नीरज को अपने पिता की स्थान पर ही मृतक आश्रित कोटे के तहत बढ़ापुर नगर पंचायत में सहायक लिपिक के पद पर तैनाती मिली थी। सरला देवी के दो पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
शादी की खुशियां पड़ गई फीकी
सरला देवी के पुत्र नीरज के साले का मंगलवार को मंढा था, उसी में शिरकत करने के लिए सरला देवी अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर मंगलवार शाम को वे बढ़ापुर से चली थीं। नीरज की ससुराल बिजनौर के गांव तैमूरपुर दीपा की है। नीरज के साले की बुधवार को नगीना से बारात आई लेकिन शादी की खुशियां फीकी पड़ गईं।।
वर्जन
कस्बे का रास्ता तंग होने की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है जाम के संबंध में कस्बे के जिम्मेदार लोगों से बात कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। - मृदुल कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक बढ़ापुर
वर्जन
कस्बे के जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास बनाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। शासन द्वारा उच्च अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए है। - डॉ. दिलशाद अंसारी चेयरमैन, नगर पंचायत बढ़ापुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।