साप्ताहिक बाजार में महिला के बैग से 40 हजार उड़ाए
Bijnor News - शेरकोट के साप्ताहिक बाजार में एक महिला के बैग से 40 हजार रुपये गायब हो गए। महिला ने रुपये बैंक से निकाले थे और खरीदारी के दौरान बैग की चैन खुली देखकर चौंक गई। इस घटना से उसके परिवार में हड़कंप मच गया...

शेरकोट। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आई एक महिला के बैग से किसी ने 40 हजार रुपये उड़ा दिए। घटना की जानकारी होते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला गश खाकर गिर पड़ी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गांव भनोटी निवासी पूरन सिंह को मंगलवार को गांव बल्दीया थाना हल्दौर में अपनी भांजी की शादी में भात देने जाना था। जिसके लिए शनिवार को वह खरीदारी करने अपनी पत्नी धनवती, पुत्री दीक्षा व पुत्र जय सिंह के साथ शनिवार को शेरकोट आया और स्टेट बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर अपनी पत्नी को दे दिए। जिसे उसने अपने बैग में रख लिए। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के दौरान उसने कच्ची चांदी की एक जोड़ी पायल खरीद कर जब उसने अपने बैग में रखना चाहा तो बैग की चैन खुली देख दंग रह गई ।बैग से 40 हजार रुपये गायब थे।घटना की जानकारी होते ही परिजनों में परिवार हड़कंप मच गया। महिला गश खा कर गिर पड़ी। महिला को किसी तरह परिजनों ने संभाला। घटना की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले भी शनिचर बाजार में अक्सर महिलाओ की जेब कटती रही है। इस काम को महिलाएं ही अंजाम देकर भीड़ का फायदा उठाकर रफूचक्कर हो जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।