BKU is angry due to scuffle with Rakesh Tikait and his turban falling off Mahapanchayat today strategy will be made कार्रवाई की मांग कमजोर करते हैं, राकेश टिकैत से धक्कामुक्की पर बिफरी भाकियू, आज महापंचायत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBKU is angry due to scuffle with Rakesh Tikait and his turban falling off Mahapanchayat today strategy will be made

कार्रवाई की मांग कमजोर करते हैं, राकेश टिकैत से धक्कामुक्की पर बिफरी भाकियू, आज महापंचायत

मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ धक्कामुक्की और पगड़ी गिरने से भाकियू आक्रोशित है। जिस मैदान में उनके साथ शुक्रवार को यह सब हुआ, उसी मैदान में शनिवार को महापंचायत बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति का फैसला होगा।

Yogesh Yadav मुजफ्फरनगर/ सिसौली, संवाददाताSat, 3 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
कार्रवाई की मांग कमजोर करते हैं, राकेश टिकैत से धक्कामुक्की पर बिफरी भाकियू, आज महापंचायत

मुजफ्फरनगर के टाउनहाल मैदान में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्कामुक्की के बाद सिसौली में आपातकालीन बैठक हुई। इसके बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर जीआईसी मैदान में शनिवार को महापंचायत का ऐलान किया। उन्होंने इसे किसान के मान सम्मान की लड़ाई बताते हुए एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की अभद्रता हुई तो हमसे इस जिले में नहीं रहा जाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि कार्रवाई की मांग कमजोर लोग करते हैं। हम हर तरह से सक्षम हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को टाउनहॉल मैदान में जनाक्रोश रैली आयोजित की गई थी। इसी में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत का जमकर विरोध हुआ। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और कुछ व्यापारियों ने उन्हें मंच से उतारते हुए कार्यक्रम में पहुंचने का विरोध किया। इस दौरान हुई धक्कामुक्की में उनकी पगड़ी गिर गई। भारी विरोध के बीच राकेश टिकैत कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए। इसके बाद भी उनकी गाड़ी तक भीड़ ने जमकर हूटिंग करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भारत माता और मोदी-मोदी के नारे भी लगे।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से अभद्रता व उनके वहां से चले जाने पर किसानों में आक्रोश दिखाई देने लगा है। घटना के बाद भाकियू मुख्यालय सिसौली के किसान भवन पर नरेंद्र टिकैत और फूल सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई। इसमें भाकियू नेता व किसान मौजूद रहे। इस दौरान शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसानों की महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें:जनआक्रोश रैली में राकेश टिकैत का विरोध, सिर पर मारा झंडा, पगड़ी निकली

किसानों ने कहा कि अभद्रता करने वालों से आरपार की लड़ाई के लिए समय लिया जाना चाहिए। इसके बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि टाउनहाल मैदान में किसान के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। अब परीक्षा की घडी है। जीआईसी मैदान परीक्षा की घड़ी के लिए एतिहासिक जगह है। ऐतिहासिक मैदान में ही आगे का निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि हमे कमजोर नहीं समझे, बस हम अपने इतिहास पर दाग नहीं लगाना चाहते। हमने महापंचायत में शामिल होने के लिए किसी को फोन नहीं किया है, जिसे अपनापन दिखाना है वह महापंचायत में शामिल हो।

ये भी पढ़ें:नए हिंदू बने हैं, करारा जवाब देंगे, अपने इलाके में ही विरोध पर बरसे राकेश टिकैत

सपा सांसद और रालोद विधायक मिलने पहुंचे

टाउनहाल मैदान में विरोध के बाद घर वापस लौटे राकेश टिकैत से मिलने कई नेता उनके घर पहुंचे। सपा सांसद हरेंद्र मलिक और रालोद विधायक राजपाल बालियान, सपा नेता राकेश शर्मा व अन्य ने राकेश टिकैत से मुलाकात की। सभी ने राकेश टिकैत के साथ होने की बात कही।

अभद्रता करने वालों की होगी पहचान

टाउनहाल मैदान में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विरोध व उनके साथ की गयी अभद्रता का लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सभी वीडियो को कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्येक वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। वीडियो में धक्कामुक्की करने वालों की पहचान की जा रही है। अभी तक इस संबंध में थाने पर कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।