अक्षय तृतीया : बाजार में धनवर्षा, जिले में हुई 900 से अधिक शादियां
Bulandsehar News - -अक्षय तृतीया पर 350 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबारअक्षय तृतीया : बाजार में धनवर्षा, जिले में हुई 900 से अधिक शादियांअक्षय तृतीया : बाजार में धनवर्षा,

बुलंदशहर, संवाददाता। जिले के बाजारों में बुधवार को अक्षय तृतीया को लेकर खरीदारी करने वालों की भीड़ रही। शुभ मुहूर्त में लोगों ने अनेक कार्य किए। लोगों ने घरों में पूजा अर्चना कर, मनौतिया मांगी। जिले में अक्षय तृतीया पर 900 से अधिक शादियां हुई हैं। सोने चांदी से लेकर लोगों ने गाड़ियां खरीदी हैं। अक्षय तृतीया पर बुधवार को जिले में 350 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार अक्षय योग में अक्षय तृतीया पर मनाया गया है तो लोगों में शुभ कार्य करने के लिए काफी उत्साह दिखा।
कई दिन से खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड उमड़ रही है। अक्षय तृतीया पर ज्यादातर लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीदे हैं। अक्षय तृतीया पर इस वर्ष लगन व मुहूर्त भी काफी रहे। सर्राफा व्यवसायियों ने बताया कि जिले भर में 150 करोड़ के पास सोने चांदी का कारोबार हुआ है। वहीं, इसके अलावा ऑटो सेक्टर, कपड़ा व्यापार एवं कैटरिंग सहित अन्य व्यापार 200 करोड़ तक रहा है । नगर के अंसारी रोड, डीएम रोड, अस्पताल रोड, चौक बाजार एवं साठा सहित अन्य कस्बों के बाजार देर रात तक खुल रहे हैं। ------ 150 करोड़ से अधिक का सर्राफा कारोबार जिले में सर्राफा कारोबार अक्षय तृतीया पर बंपर रहा है। लोगों ने सोने व चांदी के गहनों की एडवांस में बुकिंग कर दी थी। हालांकि काफी लोग ने बाजारों में खरीद की है, सोना एक लाख के पार हो गया था तो अब दामों में गिरावट आई थी तो लोगों ने खरीदारी की है। शिवम ज्वैलर्स के संचालक राजकिशोर बताते हैं कि मौजूदा समय में सर्राफा कारोबार अच्छा है। सोने चांदी के जेवर एवं हीरे की अंगूठी लोगों ने खरीदी है। अक्षय तृतीया पर शादिया भी हुई हैं तो सबसे ज्यादा ज्वैलर्स की खरीदारी रही है। ------ 900 से अधिक हुई शादी, हुआ गृह प्रवेश जिले में अक्षय तृतीया पर 900 से अधिक शादियां हुई हैं। इसके अलावा काफी शुभ मुर्हूत के कार्य हैं वह हुए हैं। लोगों ने नए मकान बनाए थे तो उन्होंने भी नए घर में प्रवेश किया है। शादी के लिए अक्षय तृतीया से पहले लोगों ने सभी कार्य पूरे कर लिए थे। बुधवार की देर रात तक मंडप में धूम धड़ाके से शादियां हुई। घरों में इस समय खुशियों का माहौल है। शादियों में फर्नीचर सहित अन्य सामान देने के लिए खूब खरीदारी हुई है। ------ मंडप हुए फुल, हुई सजवावट जिले के अधिकांश सभी मंडल फुल रहे। नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक के सभी मंडप पूरी तरह से सज गए । मंडपों की बुकिंग काफी महंगी है। 50 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक में मंडपों की बुकिंग हुई है, इनका कारोबार भी जिले भर में 50 लाख से अधिक हुआ है। देहात क्षेत्र तक के मंडप इस समय बुकिंग से फुल हैं। अधिकांश शादियां रात में हुई तो अभी से मंडपों में सजावट देखने योग्य रही। मंडप संचालक सोनू शर्मा ने कि तीन माह पहले से मंडपों की बुकिंग शुरू हो गई थी, अलग-अलग तिथियों में बुकिंग हैं। ------ करीब 600 से अधिक बाइक बिकी अक्षय तृतीया पर जिले में 600 से अधिक बाइक बिक चुकी हैं। शादियों में देने एवं दुर्गा हीरो, नवीन टीवीएस, कृ़ष्णा हीरो, माशा होंडा व बजाज की एजेंसी पर लोगों की भीड़ रही। कृ़ष्णा ऑटोमोबाइल्स एजेंसी संचालक गगन शर्मा ने बताया कि कई माह से बुकिंग चल रही थी, देखा जाए तो सभी एजेंसियों पर अक्षय तृतीया पर बाइक बिक चुकी हैं। किस्तों पर ज्यादातर बाइक गई हैं। उन्होंने बताया कि एक करोड़ से अधिक का कारोबार ऑटो सेक्टर में हुआ है। इसके अलावा चार पहिया वाहनों की खरीदारी भी खूब हुई है। दिल्ली, नोएडा, मेरठ से लोग चार पहिया वाहनों को ला रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।