औरंगाबाद थाना प्रभारी, लखावटी चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
Bulandsehar News - औरंगाबाद क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल में नाकाम रहे थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। नई मंडी चौकी प्रभारी वरुण शर्मा को नया चार्ज सौंपा गया है। मूढ़ी बकापुर में जानलेवा...

औरंगाबाद क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम रहे थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज को एसएसपी ने बुधवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर नई मंडी चौकी प्रभारी वरुण शर्मा को औरंगाबाद थाने का चार्ज दिया गया है। वहीं लखावटी चौकी प्रभारी मोहित कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है। शैलेंद्र प्रताप सिंह को चौकी का प्रभार दिया गया है। गांव मूढ़ी बकापुर में गत दो मई को जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने पांच लोगों का शांति भंग में चालान किया था। चार मई को इसी मामले में तहरीर देकर गांव लौटते वक्त एक ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें खूब हंगामा हुआ।
उसी दिन परीक्षा देने जाते समय बीए की छात्रा अगवा हो गई थी, जिस आरोपी पर अगवा करने का आरोप था उस युवक का सात मई को पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव लटका मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन घंटे तक हंगामा किया था। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने उनके स्थान पर कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी प्रभारी वरुण शर्मा को औरंगाबाद थाने का चार्ज सौंपा है। वहीं, मूढ़ी बकापुर में चार मई की रात जानलेवा हमले में घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह से ग्रामीणों ने लखावटी चौकी प्रभारी मोहित कुमार की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि पीड़ित परिवार को चार घंटे तक चौकी में तहरीर देने की बाबत बैठाया गया और चौकी से लौटते ही उन पर जानलेवा हमला हो गया। एसएसपी ने लखावटी चौकी प्रभारी को लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।