Brawl Erupts Between Accused in Hospital During Medical Examination Police Report Filed सीएचसी में मेडिकल के दौरान झगड़े का आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBrawl Erupts Between Accused in Hospital During Medical Examination Police Report Filed

सीएचसी में मेडिकल के दौरान झगड़े का आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज

Bulandsehar News - गुलावठी थाने से मेडिकल कराने गए आरोपियों के बीच अस्पताल में झगड़ा हो गया। आरोपियों ने एक-दूसरे पर इन्सटुमेंट और कैंची से हमला किया, जिससे कई लोग घायल हुए। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। हैड कांस्टेबल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी में मेडिकल के दौरान झगड़े का आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज

गुलावठी थाने से पुलिसकर्मियों के साथ मेडिकल कराने अस्पताल में गये आरोपी अस्पताल परिसर में ही आपस में भिड़ गए। यहां तक कि आरोपियों ने सीएचसी में रखे इन्सटुमेंट, कैंची आदि से भी एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया। इसी मौके पर फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से फरार भी हो गया। मेडिकल कराने गये हैड कांस्टेबल सुनील शर्मा ने थाने में 11 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नत्थूगढ़ी में नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में आपस में झगड़ा हुआ था। जिसमें एक पक्ष के नवीन पुत्र अशोक कुमार, राजकुमार पुत्र जीत सिंह, अशोक कुमार पुत्र जीत सिंह व इनके साथ आये अंकित पुत्र राजकुमार तथा एूसरे पक्ष के अजय बोस पुत्र सत्यवीर सिंह, संजीव पुत्र सत्यपाल, राजीव पुत्र सत्यपाल, अनन्त पुत्र सन्दीप व इनके साथ आये चन्द्रबोस पुत्र सत्यवीर सिंह, प्रीत उर्फ छोटे पुत्र संन्दीप, दीपक पुत्र रामपाल सिंह आदि थे।

मामला थाना पहुंचा तो तीन पुलिसकर्मी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिये सीएचसी गुलावठी ले गये। आरोप है कि सीएचसी अस्पताल में पहुंचते ही दोनों पक्षों के आरोपी आपस में गाली गलौच करते हुए भिड़ गए। आरोपियों ने सीएचसी में रखे इन्सटुमेंट, कैंची आदि से एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया। जिसमें कई लोग लहुलुहान हो गये। दोनों पक्षों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इसी दौरान अंकित पुत्र राजकुमार मौके का फायदा उठाकर सीएचसी अस्पताल से फरार हो गया। घटना की जानकारी थाने में दी गई। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल की मदद से जिनका मेडिकल होना था, उनका मेडिकल कराया गया और दोनों पक्ष के लोगों को थाने पर लाया गया। अब थाने पर हैड कांस्टेबल सुनील शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी की है। पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।