बलकटी, लोहे रॉड, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, तीन घायल
Bulandsehar News - कोतवाली देहात के गांव मंशागढ़ी नगलिया में रंजिशन आरोपियों ने पीड़ित राजकुमार, उसके भाई और भाभी पर जानलेवा हमला किया। आरोपी लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर हमला करने आए। पुलिस ने आठ आरोपियों के...

कोतवाली देहात के गांव मंशागढ़ी नगलिया में रंजिशन आरोपियों ने पीड़ित उसके भाई और भाभी पर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड, बलकटी से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव मंशागढ़ी नगलिया निवासी राजकुमार ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके गांव के कुछ लोग उससे रंजिश रखते हैं। रात के समय रंजिशन एक साजिश के तहत आरोपियों ने लोहे की रॉड, बलकटी, लाठी-डंडों से लैस होकर उसे रास्ते में घेर लिया और गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों से बचने के लिए वह अपने भाई के मकान में घुस गया।
आरोपी जान से मारने की नीयत से पीछे-पीछे उसके भाई के घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके भाई सुधीर पर बलकटी से हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए सीमा पत्नी सुधीर आई तो उसे भी लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया, जिससे उनके आगे की 6-7 दांत टूट गए। इसी बीच शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल से सुधीर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विष्णु, जीतू पुत्र धर्मप्रकाश, धर्मप्रकाश, रामबाबू पुत्रगण जयपाल, सोमवीर, योगी पुत्रगण रामबाबू, राजा, करन पुत्रगण राजकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।