Cyber Fraud Man Loses 99 179 from Bank Account After Fake Call about Jio Hotstar Refund साइबर ठगों ने 149 रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर 99,179 रुपये निकाले, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCyber Fraud Man Loses 99 179 from Bank Account After Fake Call about Jio Hotstar Refund

साइबर ठगों ने 149 रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर 99,179 रुपये निकाले

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक व्यक्ति ने जियो हॉटस्टार से 149 रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर 99,179 रुपये खो दिए। साइबर ठग ने उसे पेटीएम में कुछ जानकारी डालने के लिए कहा, जिससे उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों ने 149 रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर 99,179 रुपये निकाले

बुलंदशहर। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के जियो हॉटस्टार एकाउंट से कटे 149 रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर उसके खाते से 99,179 रुपये उड़ा दिए। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में पुलिस लाइन रोड निवासी हरकेश अरोरा ने तहरीर देकर बताया कि उसके जियो हॉटस्टार एकाउंट से 149 रुपये कट गए थे। इस पर उसने गूगल से जियो का कस्टमर केयर नंबर निकालकर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले शख्स ने उससे पेटीएम.को खोलकर अपने मोबाइल के शुरू के पांच अंक डालने के लिए कहा। उससे कहा गया कि इससे उसकी धनराशि वापस आ जाएगी।

इसके बाद आरोपी द्वारा उससे यूपीआई का पिन डालने के लिए कहा गया। पीड़ित के अनुसार पिन डालने के बाद उसके बैंक खाते से 99,179 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई। नगर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि साइबर टीम की मदद से मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।