भाकियू ने सौंपा ज्ञापन, पांच को करेंगे घेराव
Bulandsehar News - फोटो---4 मांगों को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन, पांच को होगा घेराव मांगों को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन, पांच को होगा घेराव

बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पांच मई को कलक्ट्रेट का घेराव होगा। बड़ी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पर पहुंचे थे। भाकियू जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में बुधवार को काफी संख्या में किसान कलक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में सर्किल रेट बढ़ाए जाएं भाकियू काफी समय से इसकी मांग कर रही है। चकबंदी विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है इसे तत्काल रोका जाए।
हापुड़ जिले की चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है, इसका तत्काल भुगतान कराया जाए। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा गांव को प्लान में लेना व धारा 80 नक्शा पास न होना और छोटे किसानों को रोजगार देने में दिक्क्त नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा जर्जर तारों को बदलवाया जाए। इसके अलावा किसानों की अन्य काफी मांगे हैं। जिले में आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं इन्हें गौशाला में भिजवाया जाए। भाकियू की सात सूत्रीय मांगे हैं इन्हें जल्द पूरा किया जाए। ज्ञापन देने वालों में हरवीर सिंह, आलोक चौधरी, लोकेंद्र, लीलू, कुंवरपाल सिंह, यशपाल सिंह व लखमी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।