सर्विस के लिए आई बाइक में लगी आग, हादसा टला
Bulandsehar News - डिबाई। डिबाई नगर क्षेत्र स्थित बजाज के शोरूम पर सर्विस को आई बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई।

डिबाई। डिबाई नगर क्षेत्र स्थित बजाज के शोरूम पर सर्विस को आई बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई हालांकि शोरूम के कर्मियों ने सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर को बजाज के शोरूम पर एक पल्सर बाइक सर्विस के लिए आई थी। शोरूम के स्वामी श्रीकृष्ण गुप्ता ने बताया कि जैसे ही बाइक को सर्विस सेंटर में ले जाया जा रहा था, उसी समय उसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए बाइक को किसी तरह खींचकर बाहर निकाला और तत्काल फायर एग्जीक्यूटर व सबमर्सिबल पंप की सहायता से आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।