रोजगार मेले में 25 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, खिले चेहरे
Bulandsehar News - -सेवायोजन कार्यालय और मॉडल कैरियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रमआयोजित हुआ कार्यक्रम -दसवीं, 12 वीं, स्नातक, आईटीआई सहित अन्य डिप

जिला सेवायोजन कार्यालय और मॉडल कैरियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बुलंदशहर, नोएडा और दिल्ली सहित विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। मेले में कुल 38 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से साक्षात्कार की कसौटी में खरे उतरे 25 अभ्यर्थियों को निजी कंपनी में नौकरी के लिए चयनित किया गया। नौकरी पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार और कौशल परीक्षण शामिल थे। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर विभिन्न पदों के लिए नियुक्त किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें कंपनियों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं को नौकरी मिलती है, बल्कि कंपनियों को भी कुशल कर्मचारी प्राप्त होते हैं। चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन और सेवायोजन कार्यालय का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।