ई-कवच प्रणाली से लैस होगा मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक
Bulandsehar News - हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव::ई-कवच प्रणाली से लैस होगा मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैकई-कवच प्रणाली से लैस होगा मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैकई-कवच प्रणाली से लैस होगा म

मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक को भी ई-कवच प्रणाली से लैस किया जाएगा। क्योंकि आने वाले समय में इस ट्रैक का दोहरीकरण होना है तो इस मार्ग पर भी ट्रेनों का संचालन बढ़ेगा। इसलिए रेलवे अधिकारियों ने इस ट्रैक को सुरक्षित करने का प्लान बनाया है। पिछले दिनों मंडल मुख्यालय से आई टीम ने ट्रैक का निरीक्षण करते हुए खामियों को दूर करने का निर्देश दिया था। कमियों को दूर करने के बाद इस ट्रैक को ई-कवच से सुरक्षित कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। ट्रेनों का संचालन निर्बाध और बिना रूके करने के लिए रेलवे नई-नई तकनीक पर काम कर रहा है। मुरादाबाद मंडल के कई ट्रैकों को ई-कवच सुरक्षा प्रणाली से सुरक्षित किया गया है। ई-कवच प्रणाली खासकर रेलवे में, ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने में मदद करती है। यह प्रणाली लोको-पायलट को खतरे का पता लगाने और ट्रेन को स्वचालित रूप से ब्रेक लगाने में मदद करती है। इससे ट्रेनों की संभावित टक्कर और अन्य दुर्घटनाएं स्वत: ही टल जाती है। अब ई-कवच प्रणाली को मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर भी लगाने की तैयारी है।
मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक से प्रतिदिन संगम एक्सप्रेस के साथ-साथ उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री विभिन्न दिशा की ओर सफर करते हैं। ई-कवच प्रणाली लगने के बाद इस ट्रैक पर हादसों का खतरा कम होगा और यात्रियों की दिक्कत भी दूर होंगी।
-----
ई-कवच प्रणाली से क्या होगा फायदा
ई-कवच प्रणाली लागू होने के बाद ट्रैक की सुरक्षा, कठिन मौसम में ट्रैक की सुरक्षा, कम लागत, संचार, ट्रेन की गति नियंत्रित करना जैसे कई मामलों में इस प्रणाली से फायदा होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर बीते दिनों हुए निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने का प्रयास हो रहा है। जैसे ही खामियों को दूर कर दिया जाएगा, ई-कवच प्रणाली को लागू करने की योजना बना ली जाएगी।
-----
कोट :
मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर भी ई-कवच प्रणाली को लागू किया जाना है। इसके लिए बहुत ही तेजी से काम चल रहा है। खामियों को दूर करने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।
-शैलेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक, बुलंदशहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।