पीएनबी बैंक के स्थापना दिवस पर लगा रक्तदान शिविर
Bulandsehar News - बुलंदशहर। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शुक्रवार को 131वें स्थापना दिवस मंडल कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शुक्रवार को 131वें स्थापना दिवस मंडल कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बैंक कर्मचारी और सहायक कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस दौरान लीड बैंक मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने कहा कि पीएनबी की ओर से लगातार समाज हित में कार्य किए जा रहे हैं, रक्तदान शिविर भी उन्हीं कार्यों का हिस्सा है। रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होने कहा कि देश का पहला स्वदेशी बैंक होने के नाते पीएनबी ने सदैव भारत के आर्थिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बैंक की सेवाओं और सामाजिक योगदान पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडल प्रमुख शमधुकर शर्मा, उप मंडल प्रमुख फहीम खान, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक गुप्ता व बैंक के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।