Rising Temperatures in April Heat Wave and Public Struggles पारा पहुंचा 40 डिग्री, सोमवार से झुलसाने लगेगी गर्मी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRising Temperatures in April Heat Wave and Public Struggles

पारा पहुंचा 40 डिग्री, सोमवार से झुलसाने लगेगी गर्मी

Bulandsehar News - अप्रैल में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग तेज धूप से परेशान हैं। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। गर्म हवाएँ चलने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 April 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
पारा पहुंचा 40 डिग्री, सोमवार से झुलसाने लगेगी गर्मी

अप्रैल के महीने में ही सूर्यदेव के तेवर बेहद गर्म हो गए हैं। जिस वजह से निरंतर तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में लोगों का तेज धूप सताने लगी है। तेज धूप से लोगों का शरीर झुलसने लगा है। वहीं रात के तापमान में भी वृद्धि हो रही है। गुरुवार को दिनभर गर्मी में लोग पसीनों से सराबोर रहे। दोपहर के वक्त शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ दिन पहले आई आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जागी थी, लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम फिर बदलने लगा है। अब धीरे-धीरे गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ रही है। प्रतिदिन गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है। दोपहर के समय तेज धूप व गर्म हवाओं के चलते लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी में लोग पसीनों से तर-बतर हो रहे हैं। गुरुवार सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाओं के चलने से लोगों का हाल-बेहाल हो गया था। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, वैसे-वैसे शहर की सड़कों पर लोगों की चहलकदमी कम होने लगी। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर 12 बजते ही लोगों का शरीर झुलसने लगा। लोग गर्मी से बचने के लिए तौलियों से मुंह बांधकर अपने घरों से बाहर निकलें। वहीं सड़क पर पैदल चल रहे राहगीर ठंडे पानी और छांव की तलाश में इधर-उधर दुबकते हुए दिखाई दिए। छह किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली गर्म हवाओं से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। पिछले दिनों के मुकाबले तापमान तीन डिग्री तक अधिक रिकार्ड हुआ। शाम ढलने के बाद गर्मी में हल्की राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से तापमान 41 डिग्री तक पहुंचेगा। हालांकि मौसम साफ रहेगा।

----

हीट वेव का बन रहा खतरा

गर्मी बढ़ने के साथ ही हीट वेव का खतरा बनने लगा है। तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलने लगी हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। दोपहर के वक्त शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। हालांकि शाम के समय सड़कों पर लोगों का आवाजाही बढ़ जाती है।

-----

घरों, आफिस में शुरू हुए एयरकंडिशनर

प्रचंड गर्मी का दौर शुरू होते ही घरों और आफिसों में एयरकंडिशनर (एसी) चलने लगे हैं। जिन घरों में एसी नहीं हैं, उन घरों में रहने वाले लोग कूलर और पंखों में अपने आप को गर्मी से बचाने की कोशिश में लगे हैं। इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर कूलर, पंखा और एसी खरीदने वालों की भीड़ दिखाई देने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।