आंधी-तूफान का कहर, किशोर समेत चार की मौत, चार घायल
Bulandsehar News - बुलंदशहर जिले में बुधवार रात आए आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई। अनूपशहर में एक किशोर, डिबाई में दो युवक और सिकंदराबाद में एक फैक्ट्रीकर्मी की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए और मवेशियों की भी जान...
जनपद में बुधवार रात आई आंधी-तूफान और बारिश ने जमका कहर बरपाया। अनूपशहर में किशोर, डिबाई में दो युवक और सिकंदराबाद में फैक्ट्रीकर्मी समेत चार की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे में विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में मवेशियों की भी जान गई है। इसके अलावा जगह-जगह बिजली के खंभे और पेड़ों के गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। 20 से अधिक समय तक शहर से देहात तक के 600 गांवों में कटौती जारी है। गुरुवार को दिनभर बिजली कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करते रहे। कुमरोआ में छत से गिरकर युवक की मौत डिबाई, संवाददाता। एसडीएम अंगद कुमार यादव ने बताया कि ग्राम कुमरोआ निवासी भूप्रकाश उर्फ भूपेंद्र (उम्र 30 वर्ष ) पुत्र विनोद अपने मकान की तीसरी मंजिल पर से सोलर प्लेट उतारने गया था।
इसी दौरान आंधी की चपेट में जाकर नीचे गिर पड़ा। आननफानन में डिबाई के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया। डिबाई तहसील के ग्राम आलमपुर उर्फ चिल्मापुर में दीवार गिरने से टीटू वर्मा की भैंस की दबकर मौत हो गई। दंपति पर गिरी दीवार, पति की मौत, पत्नी समेत दो बच्चे घायल डिबाई। थाना अहमदगढ़ के गांव मुरादपुर निवासी बुधवार रात खलील (35 वर्ष ) पुत्र जमील अपनी पत्नी नूर बानो (32 वर्ष) तथा पुत्र नईम (13 वर्ष) नाजिम (11 वर्ष) के साथ घर की ऊपरी मंजिल की छत पर सो रहा था। बताया जा रहा है कि छत के चारों ओर 8 फीट की दीवार बनी हुई थी। तेज आंधी से दीवार एकाएक भरभरा कर गिर पड़ी। दीवार के मलबे में परिवार दब गया। मलबे में दबे घायलों में चीख पुकार मच गई। आननफानन में सभी घायलों को डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने खलील को मृत घोषित कर दिया। घायल नूर बानो, मासूम नाजिम तथा नईम का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घटनास्थलों पर राजस्व की टीम ने घटना का जायजा लिया। आंधी में किशोर की पेड़ गिरने से मौत, दो घायल अनूपशहर। बुधवार देर शाम गांव सिरोरा में 14 वर्षीय रवि पुत्र राजेंद्र, 22 वर्षीय कन्हैया पुत्र प्रकाश, 23 वर्षीय गौरव पुत्र रामवीर अपने-अपने खेत से लौकी तोड़कर कैंटर में लाद रहे थे। तभी अचानक तेज आंधी के कारण एक विशालकाय युकेलिपटस का पेड़ टूट कर तीनों के ऊपर गिर गया, जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई। कन्हैया और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रवि के घर पर मौत की सूचना के बाद कोहराम मच गया। रवि कक्षा 9 का छात्र था। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आपदा के तहत आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। अन्य स्थानों पर भी टीन शेड उड़ जाने, पेड़ उखड़ने, विद्युत लाइन छतिग्रस्त होने से भारी क्षति पहुंची है। सिकंदराबाद में आंधी से पोल उखड़ा, तार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 34 पर बुधवार की रात आई तेज आंधी तूफान से विद्युत पोल टूट कर गिर पड़ा। इस दौरान जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रोरा निवासी सचिन (28 वर्ष) पुत्र महेंद्र अपने साथी आकाशदीप के साथ औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी कर घर लौट रहा था। अचानक बिजली का खंभा टूट कर गिर पड़ा, जिसके तार की चपेट में बाइक सवार दोनों युवक आ गए। पुलिस ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां सचिन की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आंधी में गिरा 40 फीट ऊंचा झूला गुलावठी। गुलावठी में बीती रात आंधी तूफान के साथ बारिश में अकबरपुर रोड पर लगे मेले में 40 से 50 फीट ऊंचा झूला गिर गया। घटना के दौरान झूले में कोई सवार नहीं था, संचालक भी वहां से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सुनिता मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। मेले में सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की गई। वहीं आंधी के चलते कई घरों की छतों पर लगे सौर ऊर्जा पैनल उड़ गए। धौलाना बस स्टैंड समेत कई जगहों पर यूनिपोल वाहनों पर गिर पड़े। कई स्थानों से टीन शेड भी उड़ गए। दर्जनों पेड़ टूटकर गिर गए। कुछ लोगों के बाहर रखे कूलर भी क्षतिग्रस्त हो गए। आम के बागों को भी नुकसान पहुंचा। बड़ी संख्या में कच्चे आम जमीन पर गिर गए। तूफान के कारण करीब 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई जर्जर बिजली के खंभे उखड़कर मकानों पर गिरे। नगर के घोड़े वाला मोहल्ला में जामा मस्जिद के पास इश्तियाक सलमानी के मकान के उपर पेड़ गिर गया। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आंधी के बाद 14 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल नरसेना। नरसेना क्षेत्र में बुधवार की शाम आई आंधी के बाद बिजली व्यवस्था चौपट हो गई। बिजली की लाइन पर जगह-जगह पेड़ टूटने के कारण दौलतपुर कलां बिजली घर से जुड़े 14 से ज्यादा गांव में रात भर अंधेरा छाया रहा। स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र सिंह, विजेंद्र शर्मा, महेश कुमार, जितेंद्र आदि ने बताया कि बिजली गुल होने से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया। पीने के पानी की किल्लत हो गई। लोगों के बैटरी इन्वर्टर जवाब दे गए। दौलतपुर कलां बिजली घर से जुड़े गांव नरसेना यूनिसपुर, कपसाई, मोहम्मदपुर बरवाला, मवई, घुंघरावली समेत 14 से ज्यादा गांव में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में के स्याना एक्सईएन ने बताया कि आंधी के चलते लाइन पर पेड़ गिर गए थे जिससे बिजली बाधित हुई थी। पेड़ों को हटाने का काम किया जा रहा है। तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ टूटे, बिजली के खंभे गिरे, मार्ग बाधित अहार। क्षेत्र के गांव मौहरसा, दरावर, औरंगाबाद तहारपुर, पौटा बादशाहपुर, चरोरा, खदाना, बनवारीपुर में बुधवार की देर शाम अचानक आंधी-बारिश के साथ चले घरों में लगे टीनशेड हवा में उड़ा दिए। बुर्जी बिटोरों पर रखें छप्पर भी उड़ गए। अवंतिका देवी मंदिर मार्ग व अहार जहांगीराबाद मार्ग पर छोटे बड़े सैकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए। तेज हवा में विशालकाय पेड़ भी उखड़ गए। अवंतिका देवी मंदिर मार्ग पर लगाये गए दो बड़े साइन बोर्ड भी उखड़कर कर सड़क पर जा गिरे गनीमत रही कि उस समय सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। साइन बोर्डों को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाकर साइड में किया गया। वहीं आम के बागों में भी भारी नुकसान हुआ है। मक्का, ज्वार, तोरई, लोकी, तरबूज, खरबूज आदि की फसलें भी पूरी तरह नष्ट हो गयी है। पेड़ और बिजली के पोल टूटे, मार्ग अवरुद्ध पहासू। बुधवार शाम को आई आंधी की वजह से बागों में कच्चे आम टूटने से बागवानों को भारी नुकसान हुआ है । अंधड़ में सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग गिर पड़े तथा पेड़ व टहनियां सड़कों पर गिर जाने से कई स्थानों पर यातायात अवरुद्ध हो गया। पहासू तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिजली के तार टूटने से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। तेज हवाओं के कारण खेतों में मक्का,बाजरा तथा ईख की खड़ी फसल में भी काफी नुकसान हुआ है। पहासू के चावंड मोहल्ले में राधाकृष्ण मन्दिर के पास सड़क पर बिजली का तार टूटकर गिरने से कई लोग बाल बाल बचे। मुकर्रम इंटर कालेज के पीछे भी बिजली के तार टूटे मिले। उधर गांव बाघऊ और साबितगढ़ के बीच 33 केवी की लाइन टूटने से पहासू क्षेत्र तथा इससे जुड़े करीब 40 गांवों की बिजली ठप हो गई। सिकंदराबाद में टूटे बिजली पोल, लाइन क्षतिग्रस्त सिकंदराबाद। बुधवार की रात आई आंधी में सिकंदराबाद क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत पोल, लाइन टूट गई। जिसके चलते नगर व क्षेत्र में रात भर अंधेरा पसरा रहा। अधिकांश स्थानों पर पानी की किल्लत से भी लोगों को जूझना पड़ा। दोपहर तक भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। एक्सईएन एश्वर्य सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद व गुलावठी क्षेत्र में 12 विद्युत उपकेंद्र आते हैं। सभी उपकेंद्रों से करीब चार लाख की आबादी जुड़ी हुई है। बुधवार की रात आई आंधी में करीब 150 स्थानों पर विद्युत पोल उखड़ गए। वही लाइनें भी टूट गई। 15 से 20 स्थानों पर पोल उखड़ने के कारण ट्रांसफार्म नीचे गिर गए। जिससे सिकंदराबाद, गुलावठी समेत ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई। पोलों को लगाने, लाइनों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। आंधी-तूफान से तबाही, आम के बागों में भारी नुकसान सिकंदराबाद। सिकंदराबाद क्षेत्र में आंधी, तूफान और बारिश में कई स्थानों पर पेड़ जड़ से उखड़ गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। तेज हवाओं के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तूफान का सबसे अधिक असर पेड़ों पर पड़ा, क्षेत्र में फलदार व अन्य प्रकार के पेड़ टूट कर कर गए। शहपानी गांव में किसान अशोक चौहान के आम के बाग में लगभग दस पेड़ जड़ से उखड़ गए और कई पेड़ बीच से टूट गए। उन्होंने तहसील प्रशासन और लेखपाल को नुकसान की सूचना भी दे दी है। सूचना मिलने पर लेखपाल निहाल सिंह और कानूनगो मौके पर पहुंचे और नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन करके रिपोर्ट जल्द उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। नरौरा क्षेत्र में आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त नरौरा। नरौरा क्षेत्र में गुरुवार देर शाम आए आंधी तूफान और हल्की वर्षा से कहीं पेड़ तो कहीं बिजली के खंभे टूट गया। नरौरा, रामघाट और राजघाट में आंधी के बाद से लाइट नदारत है। राजघाट गंगा घाट पर आंधी से घाट की कई दुकानों के टीन और छप्पर उड़ गए। तहसनह हुई दुकानों से लोगों को हजारों का नुकसान है। बांके बिहारी घाट का भी टीन शेड उड़ गया। नरौरा में कई पेड़ टूट गए, जबकि आंधी से एक बिजली का खंबा टूटकर सड़क पर गिरने से काफी देर यातायात रुक गया। कोट---- जनहानि एवं पशुहानि का शासन द्वारा निर्धारित सहायता दिलाये जाने के लिए संबंधित एसडीएम को पत्रावली तैयार कराकर 24 घंटों के अन्दर भुगतान कराये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। -अभिषेक कुमार सिंह, एडीएम वित्त, राजस्व/ प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा जनपद बुलन्दशहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।