टी.डी. टेटनस एवं डिफ्थीरिया वैक्सीन के छात्र-छात्राओं को लगे टीके
Bulandsehar News - गुलावठी के सुरेश चन्द अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवीं और दसवीं के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और विद्यालय प्रशासन के सहयोग से संचालित हुआ। इसका...

गुलावठी। संवाददाता, मंगलवार को सुरेश चन्द अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों को टी.डी. टेटनस एवं डिफ्थीरिया वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग गुलावठी एवं विद्यालय प्रशासन के सहयोग से संचालित हुआ। कुसुमलता स्टाफ नर्स, संगीता सिरोही,आशा प्रियंका शर्मा आशा प्रभा शर्मा ने छात्रों को सुरक्षित रूप से टीका लगाया। इस टीकाकरण अभियान का उद्देश्य बच्चों को गंभीर रोगों से बचाना एवं उन्हें स्वस्थ जीवन हेतु प्रेरित करना है। विद्यालय के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।