घर में घुसकर लाठी डंडो से पीटने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - रामनगर कोटी पढाव की कलसूम ने अपने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके पुत्र को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। जब कलसूम ने विरोध किया, तो...

मोहल्ला रामनगर कोटी पढाव निवासी कलसूम पत्नी फरीद उर्फ भूरा ने कुछ लोगो पर रंजिशन उसके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कलसूम ने कहा कि उनके मकान के बराबर में गुलशाना पत्नी महेरूद्दीन उर्फ बब्लू का मकान है तथा गुलशाना व गुलशाना की बहन गुलजहां व गुलशाना का देवर हैदर पुत्र फजरूद्दीन व देवरानी शबाना उसके परिवार से पहले से ही रंजिश मानती आ रही है। आरोप है कि शबाना उसके घर के सामने आकर उसके पुत्र जिद्दी को गाली देने लगी। जब उसकेे पुत्र जिद्दी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी उसके घर में जबरन घुस आये, इन लोगो के हाथो में लाठी डंडे थे, आते ही गन्दी गन्दी गाली देने लगे और भुगतने की धमकी देने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, आरोपी उसके व उसके पुत्र जिद्दी के साथ लाठी डंडे व लात घुसो से मारपीट करने लगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।