खुर्जा जा रहे टेंपो सवार तीन युवकों को पीटा, मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - शिकारपुर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक टेंपो और एक्टिवा के बीच टक्कर के बाद युवकों ने टेंपो सवारों पर हमला कर दिया। घटना में प्रमोद कुमार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज बुलंदशहर...

शिकारपुर। सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह ने थाना प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मनोज पुत्र राजवीर सिंह, गौरव पुत्र गंगाराम व अमित पुत्र धर्मपाल टेंपो से खुर्जा जा रहे थे। जैसे ही टेंपो सलेमपुर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक एक्टिवा टेंपो से टकरा गई जिसमें एक्टिवा सवार युवाकों ने टेंपो सवरों को गाली गलौज देनी शुरू कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर एक्टिवा सवार युवकों द्वारा सलेमपुर में देखने की बात कह कर वहां से चले गये। जैसे ही टेंपो सलेमपुर पहुंचा तो वहां पहले से ही सौरभ पुत्र जुगेन्द्र निवासी सलेमपुर 5 से 6 लड़कों के साथ खड़ा था। टेंपो रोक कर लात घूंसे तथा डंडों से पिटाई कर दी। टेंपो सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार बुलंदशहर हॉस्पिटल में चल रहा है। उधर, एसओ सलेमपुर ने बताया कि प्रमोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी रसीदपुर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।