बस की सीट पर पहले बैठने पर पीटा, रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - बस की सीट पर पहले बैठने को लेकर कुछ लोगों ने युवक पर हमला किया। पीड़ित उमा शंकर ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ शादी से लौट रहा था, तभी गांव के कुछ युवकों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और उसे गंदे शब्द...

बस की सीट पर पहले बैठने से नाराज कुछ लोगो ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उमा शंकर पुत्र स्वः शिवदयाल सिंह निवासी ग्राम माहौली ने बताया कि वह अपने बेटे अभिषेक के साथ गांव के ही शिवम पुत्र ताराचन्द की शादी में शामिल होकर बस में बैठकर वापिस आ रहा था। उसी दौरान रात्रि में गांव के ही गौरव व सौरभ पुत्रगण अशोक तथा दीपान्शु व निशान्त पुत्रगण सतीश कुमार तथा नरेश पुत्र रोहताश ने एक साथ मिलकर उसके बेटे का गिरेवान पकड कर सीट से उठाकर गन्दी गन्दी गालियां दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे के गले में पडे अंगोछा से जान से मारने की नीयत से फन्दा लगा दिया और जमकर मारपीट की।
जिससे उसे गंभीर चोटे आई। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।