Case filed against 25 people including SP leader Payal Kinnar munawwar daughter Sumaiya Rana सपा नेता पायल किन्नर, मुनव्वर की बेटी सुमैया समेत 25 पर FIR, हाई सिक्योरिटी जोन में प्रदर्शन पर ऐक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Case filed against 25 people including SP leader Payal Kinnar munawwar daughter Sumaiya Rana

सपा नेता पायल किन्नर, मुनव्वर की बेटी सुमैया समेत 25 पर FIR, हाई सिक्योरिटी जोन में प्रदर्शन पर ऐक्शन

  • लखनऊ में जीपीओ और हाई सिक्योरिटी जोन राजभवन गेट नम्बर दो पर प्रदर्शन और पुलिस से धक्का मुक्की के मामले में सपा नेता पायल किन्नर, सुमैया राणा समेत 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Deep Pandey लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।Wed, 9 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
सपा नेता पायल किन्नर, मुनव्वर की बेटी सुमैया समेत 25 पर FIR, हाई सिक्योरिटी जोन में प्रदर्शन पर ऐक्शन

लखनऊ के हजरतगंज में जीपीओ और हाई सिक्योरिटी जोन राजभवन गेट नम्बर दो पर मंगलवार शाम प्रदर्शन और पुलिस से धक्का मुक्की के मामले में सपा नेता पायल किन्नर, मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा समेत 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त लोगों पर बिना अनुमति के प्रदर्शन और रोके जाने पर सरकारी कार्य मे बाधा, पुलिस से धक्का मुक्की का आरोप है।

प्रदर्शन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया था। मामले में रिपोर्ट हजरतगंज कोतवाली में चौकी प्रभारी सचिवालय बागेश शर्मा की तहरीर पर दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी की तहरीर के मुताबिक सपा नेता पायल किन्नर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, बीना रावत, सुमन यादव, वंदना चतुर्वेदी समेत 20-25 महिलाओं ने जीपीओ पार्क पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। अनुमति न होने पर पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की धक्का मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद पार्क से निकलकर बाहर आ गई। राजभवन गेट नम्बर दो पर पहुंची तो वहां प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन के दौरान मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। यातायात बाधित हुआ। काफी देर तक उक्त लोग प्रदर्शन करती रहीं।

इसके बाद प्रदर्शन कर रहे सपा नेता चले गए थे। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर प्रदर्शन ने शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बहराइच गईं मुनव्वर राणा की बेटी को पुलिस ने रोका, सुमैया राणा भड़कीं