Case filed against influencer who assaulted and abused a sadhu in Varanasi वाराणसी में साधु से बदसलूकी करने वाले एनफ्लुएंसर पर मुकदमा दर्ज, गाली-गलौज के बाद की थी मारपीट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCase filed against influencer who assaulted and abused a sadhu in Varanasi

वाराणसी में साधु से बदसलूकी करने वाले एनफ्लुएंसर पर मुकदमा दर्ज, गाली-गलौज के बाद की थी मारपीट

वाराणसी में साधु से मारपीट और धमकी देने के मामले में एक इनफ्लुएंसर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। युवक ने साधु के बाल पकड़कर मारपीट की थी साथ ही गायत्री मंत्र का अर्थ बताने का दबाव बना रहा था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 12 Dec 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी में साधु से बदसलूकी करने वाले एनफ्लुएंसर पर मुकदमा दर्ज, गाली-गलौज के बाद की थी मारपीट

यूपी के वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने साधु के साथ मारपीट करने और धमकी देने के मामले में एक इनफ्लुएंसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बनारस के करेजा नमक इंस्टाग्राम आईडी चलने वाले इनफ्लुएंसर अभिषेक सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी है।

दुर्गाकुंड में मारपीट का मामला 2 दिन पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और शुकुलपुरा के रहने वाले छेदीलाल नामक साधु से पूछताछ की गई। साथ ही साधु की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक साधु के बाल पकड़कर मारपीट रहा है। साथ ही गायत्री मंत्र का अर्थ बताने के लिए दबाव बना रहा है।

वायरल वीडियो में क्या है

बनारस के करेजा नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलने वाले इनफ्लुएंसर अभिषेक सिंह ने वीडियो बनाते हुए साधु से गायत्री मंत्र सुनाने के लिए कहा। जब साधु गायत्री मंत्र सुना दिया तो इसका इनफ्लुएंसर अर्थ पूछा। जिस पर साधु ने कहा कि जितना आता है उतना बता दिया। इस पर अभिषेक सिंह नाराज हो गया और साधु को मां-बहन की गाली देते हुए चप्पल से मारने की धमकी दी। फिर बाल नोचते हुए थप्पड़ मारा।