Awareness Rally Against Child Marriage in Chanduali District बाल विवाह रोकथाम के लिए रैली निकालकर छात्राओं ने किया जागरूक, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsAwareness Rally Against Child Marriage in Chanduali District

बाल विवाह रोकथाम के लिए रैली निकालकर छात्राओं ने किया जागरूक

Chandauli News - बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की दी जाानकारी बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की दी जाानकारी बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की दी जाानकारी बालिकाओं को हेल्पलाइन

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 30 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह रोकथाम के लिए रैली निकालकर छात्राओं ने किया जागरूक

चंदौली। बाल विवाह रोकथाम के लिए मंगलवार को मुख्यालय स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत बालिकाओं ने रैली निकाली। वहीं बालिकाओं को शपथ दिलायी गई। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त केंद्र और सरकार की संचालित योजनाओं और हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है। साथ ही आपसी सहमति और कानूनी हस्ताक्षेप के जरिए भी बाल विवाह रोकथाम किया जाता है। अक्षय तृतीया पर बाल विवाह होने की संभावना रहती है। इसे देखते हुए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। कहा कि बाल विवाह अपराध है। इसमें सजा के साथ ही जुर्माने का प्राविधान है। उन्होंने बाल विवाह की सूचना 1098 हेल्प लाइन नंबर दिए जाने के लिए बालिकाओं को जानकारी दी। साथ ही महिला कल्याण विभाग से संचालित स्पान्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर परामर्शदाता अनुराधा वर्मा, जेंडर विशेषज्ञ पुष्पा कुशवाहा, आउटरिच कार्यकर्त्ता भैयालाल समेत विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।