हनुमान मंदिर से पीतल का घंटा चोरी
Chandauli News - बबुरी कस्बे के हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने 4 किलो वजनी पीतल का घंटा चोरी कर लिया। पुजारी द्वारा सुबह मंदिर खोले जाने पर घंटा गायब मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि...

बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह से 4 किलो वजनी पीतल का घंटा चोरी कर लिया। शनिवार सुबह जब मंदिर के पुजारी ने मंदिर का द्वार खोला तो घंटा गायब देखकर स्तब्ध रह गए। पुजारी ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तथा इसकी सूचना डवक चौकी पर दी। घटना की सूचना पर डवक चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुयाना कर जांच पड़ताल में जुट गई। स्थानीय लोगों ने चौकी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगो का कहना है कि डवक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी रात्रि गश्त नहीं से चोर सक्रिय हैं। मंदिर के पास रहने वाले रमेश केशरी, काचनु सोनखर, रामलखन, मटरू, गुड्डू, प्रमोद, और पिंटू ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी मंदिर से ठाकुर जी और गणेश जी की पीतल की छोटी मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं। लोगों ने मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक से रात्रि गश्त बढ़ाने, बबुरी स्टैंड पर पुलिस पिकेट तैनात करने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।