फिल्मी स्टाइल में मालगाड़ी से हो रही कोयला चोरी
Chandauli News - फिल्मी स्टाइल में मालगाड़ी से हो रही कोयला चोरी फिल्मी स्टाइल में मालगाड़ी से हो रही कोयला चोरी फिल्मी स्टाइल में मालगाड़ी से हो रही कोयला चोरी फिल्मी स्

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली मालगाड़ी से फिल्मी स्टाइल में कोयला चोरी हो रही है। झारखंड से आने वाली मालगाड़ियों से बेरोकटोक कोयला चोरी हो रहा है। इस दौरान आरपीएफ के जवान मौन स्वीकृति के कारण मूक दर्शक बने रहते है। इससे कायेला चोरों का आतंक बढ़ गया है। झारखंड प्रांत से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कोयला लदी मालगाड़ी का रैक गंतव्य को रवाना होती है लेकिन मालगाड़ी का रैक जैसे ही धीमा होती है, शातिर चोर जान पर खेलकर फिल्मी स्टाइल में वैगन में सवार हो जाते है। इसके बाद वैगन से कोयला फेंकने का क्रम जारी हो जाती है।
यह क्रम में मालगाड़ी के रवाना होने तक जारी रहता है। जबकि स्टेशन के आसपास यार्ड में आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन इसका असर कोयला चोरों पर नहीं दिखता। वही रेलवे लाइन किनारे फेंके गये कोयला को इकट्ठा कर वाहन में भरकर बेच दिया जाता है। इसका नजारा बीते शनिवार की दोपहर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया गांव के समीप देखने को मिला। मालगाड़ी का रैक खड़ा होते ही महिलाएं और पुरुष वैगन पर सवार होकर कोयला फेंकने लगे। यह क्रम काफी देर तक चला। यही नहीं सिकटिया, परशुरामपुर,धरना आदि गांवों से गुजरने वाली मालगड़ियों में धड़ल्ले से कोयला चोरी का खेल होता रहता है। आरपीएफ कमान्डेट जेथिन बी राज ने बताया कि कोयला चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चोरों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।