तहरी में कीड़ा निकलने पर अभिभावक किये जमकर हंगामा
Chandauli News - इलिया क्षेत्र के पालपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मिल भोजन में मिला कीड़ा तहरी में कीड़ा निकलने पर अभिभावक किये जमकर हंगामा तहरी में कीड़ा नि

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पालपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मील के भोजन में शुक्रवार को कीड़ा मिलने पर स्कूल के बच्चों तथा अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। इसकी जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी को होने पर उन्होंने जांच के लिए एबीएसए को निर्देशित किया। क्षेत्र के पालपुर कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर मिड डे मील के तहत मीनू के अनुसार तहरी बनी थी। वही लंच के दौरान छात्रों को भोजन परोसा गया, लेकिन कुछ छात्रों ने भोजन में कीड़ा देखा तो शोर गुल मचाते हुए घर चले गए और जाकर अभिभावकों को तहरी में कीड़ा होने की जानकारी दी। तहरी में कीड़ा होने की जानकारी पर प्रधानाध्यापक सुरेश सोनकर ने कीड़ा मिले तहरी परोसने से मना कर दिया और तत्काल रसोईया से दूसरा भोजन पकवाया। इसी दौरान बच्चों के साथ अभिभावक स्कूल में पहुंचकर हंगामा करने लगे। यही नहीं अभिभावक एसडीएम से शिकायत किये। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को निर्देशित किया। एसडीएम के निर्देश पर एबीएसए मौके पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक से जानकारी लिये। इस दौरान प्रधानाध्यपक ने सफाई देते हुए कहा कि तहरी में कीड़ा मिलने की जानकारी होने पर परो नहीं गया। रसोईया से दोबारा भोजन बनवाकर बच्चों को खिलाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि किसी भी कीमत में मिड डे मील में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्यालय में रखे चावल तथा अन्य खाद्य सामग्री की जांच की तथा रसोइयों से तत्काल चावल को साफ करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।