रोस्टर पर गांवो में सचिव जनसमस्याओं का करेंगे निस्तारण
Chandauli News - सकलडीहा विकास खंड में ग्राम पंचायत सचिवों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर सचिवों को रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहना होगा। एडीओ...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड में ग्राम पंचायत सचिवों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर सचिवों को अब रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहना होगा। शुक्रवार को बीडीओ की निर्देश पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने सचिवों का रोस्टर जारी किया है। इससे ग्रामीणों को पंचायत भवन पर ही समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने रोस्टर जारी करते हुए निर्देशों का पालन कराने में जुट गये है। वीडियो कॉल के माध्यम से सचिवों की उपस्थिति की जांच किया। साथ ही लाइव लोकेशन के जरिए भी सचिवों की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है।
इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि गांवों में रोस्टर के अनुसार सचिवों की तैनाती किया गया है। जहां ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।