Police Uncover Theft at Local Liquor Store Arrest Suspect and Recover Stolen Goods चोरी के सामान साथ आरोपी गिरफ्तार, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Uncover Theft at Local Liquor Store Arrest Suspect and Recover Stolen Goods

चोरी के सामान साथ आरोपी गिरफ्तार

Chandauli News - इलिया पुलिस ने बेन गांव की देसी शराब की दुकान से हुए चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपित सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 3090 रुपये नगद समेत चोरी का सामान बरामद किया। घटना 8 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 11 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के सामान साथ आरोपी गिरफ्तार

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया पुलिस ने बेन गांव स्थित देसी शराब की दुकान से दो दिन पूर्व हुए चोरी का खुलासा शनिवार को किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी करने के साथ ही चोरी गए सामान को बरामद भी किया है। बीते 8 मई की रात सेल्समेन धर्मराज सिंह देसी शराब की दुकान का ताला बंद करने बाद सोने चला गया था। इसी बीच चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर पैसा रखने वाले लकड़ी का बॉक्स और कुछ शराब उड़ा ले गए थे। घटना के दूसरे दिन सुबह सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस सक्रिय होकर घटना के पर्दाफाश करने में जुट गई थी।

सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित सुरेंद्र कुमार को धनरियां माफी तिराहा यात्री प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपित के कब्जे में रहे एक लकड़ी के गल्ला पेटी में 3090 रुपया नगद के साथ चोरी का सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रवद्रिं कुमार सिंह, कल्लन यादव, आलोक सरोज, रामसूरत चौहान पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।