मंदिर से घंटा और सीसीटीवी का डीवीआर चोरी
Chandauli News - कंदवा थाना क्षेत्र के चिरईगांव में स्थित मां रेहड़ा भगवती मंदिर में बीते सोमवार रात चोरों ने चोरी की। चोरों ने दो घंटा, सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, पूजा का बर्तन और अन्य सामान चुराए। घटना की...

धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चिरईगांव में स्थित मां रेहड़ा भगवती मंदिर से बीते सोमवार की रात्रि में चोरों ने दो घंटा और सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर), पूजा का बर्तन सहित अन्य सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब ग्रामीण मंदिर में सफाई और पूजा अर्चना करने पहुंचे। मंदिर में चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव वालों की सूचना पर पहुंची कंदवा पुलिस घटना के बाबत जानकारी ली और जांच में जुट गई है। कंदवा थाना प्रभारी दयाराम गौतम ने बताया मंदिर परिसर में चोरी की घटना करने जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।