कोटेदार से मारपीट कर तीन बोरी गेहूं ले भागे युवक
Chandauli News - कोटेदार से मारपीट कर तीन बोरी गेहूं ले भागे युवक कोटेदार से मारपीट कर तीन बोरी गेहूं ले भागे युवक कोटेदार से मारपीट कर तीन बोरी गेहूं ले भागे युवक

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में बीते रविवार की शाम सरकारी खाद्यान्न वितरण के दौरान बाइक सवार तीन युवक कोटेदार से मारपीट कर तीन बोरी गेहू लेकर फरार हो गये। कोटेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस कोटेदार विजय कुमार के तहरीर पर एक नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के नेवादा गांव में बीते रविवार की शाम कोटेदार विजय कुमार कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण कर रहा था। इसी बीच दो बाइक से तीन युवक युवक पहुंचे। इस दौरान किसी बात पर बाइक सवार युवक कोटेदार से मारपीट कर बाइक पर तीन बोरी गेहूं लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर एक नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।