पुरानी रंजिश में मारपीट कर युवक का सिर फोड़ा
Chandauli News - सकलडीहा के पीथापुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते मनबढ़ों ने रमाकांत पाठक पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और ईट-पत्थर से उनकी पिटाई की गई, जिससे उनका सिर फट गया और गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने कोतवाली में...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह मनबढ़ों ने एक व्यक्ति का मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पास-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया। पीड़ित ने सकलडीहा कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। पीथापुर गांव निवासी शिवानन्द पाठक का 42 वर्षीय पुत्र रमाकांत पाठक घर से निकलकर जा रहे थे। तभी दो तीन की संख्या में मनबढ़ों ने उनपर अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों और ईट-पत्थर से उनकी पिटाई कर दी। जिससे उनका सिर फट गया और शरीर मे गंभीर चोटें लगी है। सिर फट जाने से शिवानंन्द लहूलुहान हो गए।
पास-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवानन्द को अस्पताल पहुचाया। जहां उपचार कराने के बाद कोतवाली में पहुंचकर लिखित शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।