गैस सिलेंडरों को पकड़ने के दौरान दुकानदारों में आपसी मारपीट
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बेड़ीपुलिया में बिना लाइसेंस के गैस रिफिलिंग व

चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बेड़ीपुलिया में बिना लाइसेंस के गैस रिफिलिंग व सिलेंडरों की बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने दुकानों में मौजूद काफी संख्या में सिलेंडर पकड़े। इसी बीच एक-दूसरे पर छापेमारी का आरोप लगाते हुए दुकानदार आपस में ही भिड़ गए। नोकझोंक के बाद दुकानदारों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। विवाद को देख विभागीय टीम वहां से वापस चली आई। डीएसओ एके सिंह का कहना है कि छापेमारी के दौरान 26 सिलेंडर पकड़े गए है। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मारपीट दुकानों में आपसी तौर पर हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।