जेल में बच्चों के खेलने को उपलब्ध कराएं खिलौने
Chitrakoot News - डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण करने के बाद बाहर मौजूद डीएम व एसपी। चित्रकूट, संवाददाता। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह न

चित्रकूट, संवाददाता। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। महिला बैरक, अस्पताल के वार्ड, पाकशाला आदि में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। महिला बैरक में निरुद्ध बंदियों के बच्चों से खानपान व समस्याओं की जानकारी ली। निर्देश दिए कि बच्चों को खेलने के लिए खिलौना व संबंधित अन्य व्यवस्थाएं कराएं। उन्होंने अस्पताल के वार्ड में निरुद्ध बंदियों से स्वास्थ्य लाभ व समस्याएं पूंछी। समय-समय पर बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। जेलर को निर्देशित किया कि परिसर में सीसीटीवी कैमरे हर समय संचालित रहें। खराब होने पर तत्काल बदलाएं। सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। पाकशाला के निरीक्षण दौरान कहा कि बंदियों को भोजन, नाश्ता रोजाना मीनू के अनुसार दिया जाए। इसमें कोई अनियमितता नहीं होनी चाहिए। पाकशाला में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। जेलर से ड्यूटी व निरुद्ध बंदियों की संख्या की जानकारी ली। कहा कि दिन-रात शासन की गाइड लाइन व जरुरत के हिसाब से सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। जेलर ने अवगत कराया कि मौजूदा समय पर 599 बंदी निरुद्ध है। एसपी ने कहा कि सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जेलर संतोष कुमार वर्मा, उपकारापाल रजनीश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।