भाजपा नेता समेत 17 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
Chitrakoot News - चित्रकूट। मऊ कस्बे में रविवार की देर रात हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने सोमवार की देर शाम भाजपा नेता समेत 17 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चित्रकूट, संवाददाता। मऊ कस्बे में रविवार की देर रात हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने सोमवार की देर शाम भाजपा नेता समेत 17 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कांस्टेबिल प्रवीण पांडेय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें उसके साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता व मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी, बॉबी त्रिपाठी, शिब्बू, विकास साहू, अतुल, अमित, मनोज, संतोष, मोहित, आयुष, सौरभ श्रीवास्तव, अनूप, राहुल, भीम, आदित्य, अभिनव के अलावा 25 अज्ञात लोग शामिल है। वहीं भाजपा नेता की ओर से दी गई तहरीर में पुलिस जांच कर रही है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को सौंपी गई है। चौराहे से थाना एवं सीएचसी तक कई जगह लगे सीसीटीवी लगे है। जिनके फुटेज देखे जा रहे है। सिपाही के साथ मारपीट सीसीटीवी फुटेज में सामने आई है। एसआई हरीशंकर राम व सिपाही प्रवीण पांडेय को मेडिकल परीक्षण के बाद थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
43 डिग्री पहुंचा तापमान, तपन में बाहर निकलने से कतराए लोग
चित्रकूट। रोजाना तापमान बढ़ने से लोगों की हालत खराब हो रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गर्म हवाओं के चलने से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटे की स्थिति देखने को मिल रही है। लोग बहुत ही जरुरी काम से ही देापहर में बाहर निकल रहे है। मौजूदा समय पर सहालग का दौर चल रहा है। जिससे वैवाहिक कार्यक्रमों में आवागमन करने पर दिक्कतें हो रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए गमछे का सहारा ले रहे है। सर्वाधिक खेत-खलिहानों में फसलें समेट रहे किसान भीषड़ गर्मी में परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।