उड़ते ही सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की बदली दिशा, पायलट ने तुरंत कराई लैंडिंग
- कानपुर से लखनऊ के लिए लौटते समय सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दो बार में नहीं उड़ान नहीं भर सका। करीब तीन मिनट बाद दोबारा हेलीकॉप्टर ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी।

कानपुर से लखनऊ के लिए लौटते समय सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दो बार में नहीं उड़ान नहीं भर सका। जैसे ही चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में बने हेलीपैड से सीएम योगी का हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरना शुरू किया तो अचानक तेज हवा के कारण उसकी दिशा बदल गई। हालांकि पायलट की सूझबूझ के चलते तुरंत उसे लैंड करा दिया गया। दरअसल 24 अप्रैल को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा लगा है। सीएम योगी पीएम के दौरे को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर पहुंचे थे। दोपहर बाद कानपुर से लखनऊ लौटते समय सीएम योगी का हेलीकॉप्टर कुछ समय के लिए उड़ान नहीं भर सका। करीब तीन मिनट बाद दोबारा हेलीकॉप्टर ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां देखने पहुंचे थे सीएम योगी
रविवार को मुख्यमंत्री ने घाटमपुर पहुंचने के बाद तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया और परियोजना से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस परियोजना में हरेक इकाई की उत्पादन क्षमता 660 मेगावाट होगी। उद्घाटन के लिए तैयार पहली इकाई की उत्पादन क्षमता 660 मेगावाट है। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत 21780.94 करोड़ रुपये है। वहीं, उद्घाटन के लिये तैयार पहली इकाई की लागत 9337.68 करोड़ रुपये है। इसके बाद मुख्यमंत्री नवनिर्मित नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे और नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में यात्रा भी की।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय मैदान में कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया जहां प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किये हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान हेलीपैड, सुरक्षा तैनाती, रूट प्लान और प्रधानमंत्री के रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम प्रमुख बंदोबस्तों का जायजा लिया। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने वीवीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्ति के) दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री के सामने विस्तृत प्रस्तुति दी।