टीबी मुक्त गांवों के प्रधानों, स्वास्थ्य कार्मियों, एडीओ पंचायत को डीएम ने किया सम्मानित
Deoria News - देवरिया में 92 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को टीबी मुक्त होने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सम्मानित किया। 2024 में टीबी मुक्त ग्रामों के प्रधानों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिए गए। स्वास्थ्य...

देवरिया, निज संवाददाता। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त हो चुके 92 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शनिवार को आईटीआई कॉलेज सभागार में सम्मानित किया। वर्ष 2024 में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रतीक चिन्ह,महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत 21 व परिवार कल्याण से 27 उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टरों, स्वास्थ्य कार्मियों एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। डीएम दिव्या मित्तल ने ग्राम प्रधानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें जिले को क्षय रोग से मुक्त बनाने को और अधिक प्रयास करने होंगे। पंचायत प्रतिनिधि अपने गांव के बड़े-बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को जागरूक कर बचाव के तरीके बताएं। जागरूकता से बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। प्रधानमंत्री ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। टीबी के लक्षण दिखने वाले मरीजों को सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेजें। टीबी का इलाज नि:शुल्क है। 1 से 30 अप्रैल-25 तक विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत द्वितीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान पूर्ण गंभीरता एवं निष्ठा के साथ संचालन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी, लक्षण टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगी और लोगों को जागरूक करेंगी। सीएमओ डा. राजेश झा ने कहा कि ग्राम प्रधान संचारी रोग नियंत्रण अभियान में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं। जन सहभागिता, जन भागीदारी, साफ- सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसमें एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मेगा कैंप का भी आयोजन किया गया।
समारोह में एसीएमओ आरसीएच डा. अजय शाही, डीटीओ डा. राजेश कुमार, एसीएमओ डा. हरेन्द्र कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, एडीपीआरओ श्रवण कुमार, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश कुमार गुप्ता, डीएमसी विश्वनाथ मल्ल, उपेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, मृत्युंजय पाण्डेय, उदयभान उपाध्याय, सुनील सिंह, मांधाता सिंह, आरिफ, सुशांत सिंह, उत्कर्ष त्रिपाठी तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।