बाट माप विभाग ने व्यापारियों को दी आनलाइन पंजीकरण की जानकारी
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को कोतवाली चौराहा स्थित बाट माप विभाग के कार्यालय पर

देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को कोतवाली चौराहा स्थित बाट माप विभाग के कार्यालय पर जिला प्रभारी विधिक माप विज्ञान बाट माप अजय कुमार सिंह ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों को बाट माप उपकरणों के सत्यापन, मुद्रांकन के आवेदन, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के आनलाइन होने की जानकारी दी गयी। जिला प्रभारी विधिक माप विज्ञान बाट माप एके सिंह ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष से आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आनलाइन कर दी गयी है। उन्होंने व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन करने की आनलाइन प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की।
कहा कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान व्यापारी के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी नंबर बताने के बाद भी पंजीकरणक प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने व्यापारियों से इसमें सहयोग करने की अपील की। जागरूक व्यापारियों को अन्य को आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताने व जागरूक करने का अनुरोध किया। इस दौरान माट माप निरीक्षक अतुल कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, जीवन लाल बरनवाल, बैजनाथ सोनी, अजय नागलिया सहित दर्जन भर व्यापारी नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।