Government Implements New Measures for Prompt Action on Representatives Letters अब हर सरकारी कार्यालय में होगा जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGovernment Implements New Measures for Prompt Action on Representatives Letters

अब हर सरकारी कार्यालय में होगा जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर

Deoria News - देवरिया में सरकार ने जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब सभी सरकारी कार्यालयों में जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर होंगे, जिसमें पत्र दर्ज किए जाएंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 11 April 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
अब हर सरकारी कार्यालय में होगा जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर

देवरिया, निज संवाददाता। जनप्रतिनिधियों के पत्र मिलने के बाद कार्रवाई करने में अब हीलाहवाली नहीं होगी। शासन इसको लेकर गंभीर हो गया है। अब हर सरकारी कार्यालय में जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर होंगे और उसमें दर्ज करने के साथ ही त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाएंगे। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो जाएगी। सांसद, विधायक, एमएलसी समेत अन्य जनप्रतिनिधि आए दिन विभिन्न विभागों को पत्र लिखते हैं, ताकि उनके पत्र को संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए। कुछ अधिकारी व कार्यालयों में उनके पत्रों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। आए दिन यह मामले शासन तक जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।

प्रमुख सचिव जेपी सिंह द्वितीय ने सभी मंडलायुक्त, डीएम व एसपी को पत्र लिखा है। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उस रजिस्टर में जनप्रतिनिधि का पत्र दर्ज होगा और फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित को वह पत्र भेजा जाएगा। कार्रवाई में किसी तरह की लापरवाही न हो, इस पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उनके पत्र पर कार्रवाई करने के बाद संबंधित जनप्रतिनिधि को भी इससे अवगत कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।