पहले ही मैच में अद्विका ढिल्लो ने दिखाई प्रतिभा
Deoria News - देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की दोनों बेटियों ने यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप में उत्कृष्टता दिखाई। अद्विका ढिल्लो ने अंडर-9 वर्ग में 5वां स्थान प्राप्त किया, जबकि अव्याना ने अंडर-7 में प्रथम...
देवरिया, निज संवाददाता। शतरंज की बिसात पर डीएम की दोनों बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सीतापुर में आयोजित यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप के अंडर-9 वर्ग में अद्विका ढिल्लो ने शानदार प्रदर्शन कर 5वां स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की बड़ी बेटी अद्विका ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह मेरा पहला मैच था, यहां मिले अनुभव से मैंने बहुत कुछ सीखा है, जो भविष्य के टूर्नामेंटस में निश्चित ही मदद करेगा। ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश, विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कालर्सन और कोनेरू हंपी उनकी प्रेरणास्त्रोत हैं।
उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष एके रायजादा ने हर्ष जताते हुए कहा कि अद्विका जैसी बाल प्रतिभाओं का उभरना राज्य के लिए गौरव की बात है। उनका समर्पण व प्रेरणा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकती है। अद्विका डीएम दिव्या मित्तल एवं गगन ढिल्लो की सुपुत्री है।
बेटी की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भावुक होकर कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण व भावनात्मक क्षण है। अद्विका ने लोगों के आशीर्वाद और अपनी मेहनत से यह स्थान प्राप्त किया है। मैं चाहती हूं कि वह भविष्य में इससे भी बेहतर करे और शतरंज की दुनिया में नया मुकाम हासिल करे।
बता दें कि डीएम की छोटी सुपुत्री अव्याना ढिल्लो ने इसी प्रतियोगिता के अंडर-7 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। अद्विका और अव्याना, दोनों न केवल शतरंज में उत्कृष्ट हैं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मेधावी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।