Bihar Revenue Council Discovers 20 Acres of Land in UP for Raja Betia प्रदेश में राजा बेतिया की 20 एकड़ जमीन के साक्ष्य मिटाए, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBihar Revenue Council Discovers 20 Acres of Land in UP for Raja Betia

प्रदेश में राजा बेतिया की 20 एकड़ जमीन के साक्ष्य मिटाए

Prayagraj News - प्रयागराज में राजा बेतिया की 20 एकड़ अतिरिक्त जमीन के साक्ष्य मिले हैं। बिहार राजस्व परिषद इस जमीन को नए सिरे से राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने की प्रक्रिया में है। 123 एकड़ जमीन के अलावा और भी जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
प्रदेश में राजा बेतिया की 20 एकड़ जमीन के साक्ष्य मिटाए

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के चार जिलों में राजा बेतिया की लगभग 20 एकड़ अतिरिक्त जमीन के साक्ष्य मिले हैं। जिसके बाद बिहार राजस्व परिषद की टीम संबंधित जिलों में संपर्क कर इसे नए सिरे से राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने की कवायद शुरू कर चुकी है। जो 20 एकड़ जमीन मिली है, उसके मूल साक्ष्यों से छेड़खानी (खुर्द-बुर्द) की गई है। प्रदेश में राजा बेतिया की लगभग 123 एकड़ जमीन थी। जिसके बाद बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक प्रदेश में अन्य जमीन की तलाश में आए थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश के प्रयागराज, गोरखपुर, महाराजगंज और बस्ती जिलों में 123 एकड़ के अतिरिक्त 20 एकड़ और जमीन होने के साक्ष्य मिले हैं। इसकी मूल खतौनी को खुर्द-बुर्द किया गया। यानी मूल साक्ष्य में नाम को ही हटाने का प्रयास किया गया। इसके बाद बिहार राजस्व परिषद की टीम प्रयागराज सहित इन जिलों के राजस्व विभाग के अफसरों के संपर्क में है। रियल टाइम खतौनी निकालकर पुराने अभिलेखों में दर्ज खाताधारकों के नाम निकाले जा रहे हैं, जिससे मूल दस्तावेज को दुरुस्त कराया जाए।

प्रयागराज में जमीन पर पूरी तरह से कब्जा

बताया जा रहा है कि बिहार राजस्व परिषद ने प्रयागराज प्रशासन को 25 से 30 मकानों का ब्योरा दिया है। इस पर कब्जा भी हो चुका है। इस कब्जे को मुक्त कराने के लिए लोग आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

दो सर्वे के बाद प्रशासन से मांगा सहयाोग

सीआरओ कुंवर पंकज ने बताया कि बिहार सरकार उत्तर प्रदेश में राजा बेतिया की जमीन की तलाश कर चुकी है। पहले 123 एकड़ जमीन थी। दूसरे चरण के सर्वे में बिहार राजस्व परिषद ने अतिरिक्त जमीन की तलाश की है। यह दस्तावेज उनके पास हैं। अब वो एक और सर्वे यहां के स्थानीय प्रशासन से कराना चाह रहे हैं। जिसके बाद सर्वे शुरू करा दिया गया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।