Patient Dies in Nursing Home Family Protests and Blocks Road in Deoria इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, सड़क जाम, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPatient Dies in Nursing Home Family Protests and Blocks Road in Deoria

इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, सड़क जाम

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सलेमपुर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, सड़क जाम

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सलेमपुर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की सोमवार की सुबह मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और सलेमपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया। इस मामले में परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम अघौला निवासी 55 वर्षीय अशोक यादव की तबीयत खराब होने पर दो मई को परिजनों ने शहर के सलेमपुर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने लगी थी।

परिजनों का आरोप है कि स्थिति सामान्य होने के बाद रविवार को हम लोग उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कहे तो एक चिकित्सक ने दूसरे दिन उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कही। पूरी तरह से उनकी स्थिति अब सामान्य थी। लेकिन चिकित्सक की लापरवाही के चलते उनकी सोमवार की सुबह मौत हो गई। कर्मचारी द्वारा मौत की सूचना देते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने के साथ ही मुख्य मार्ग जाम कर दिया। कचहरी चौराहे से लेकर सोनूघाट तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अशोक यादव को दिल का दौरा पड़ा था। इसलिए उन्हें भर्ती कराया गया था। उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है। उन्हें दोबारा दौरा पड़ने से मौत की संभावना है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिली है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। दहाड़ मारकर परिजन लगे रोने अशोक यादव की दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी दुर्गावती से दो बेटियां संध्या व वंदना हैं, जबकि दूसरी पत्नी निगम से दो बेटे सचिन व नवनीत हैं। बेटियों की शादी हो चुकी हैं। बेटे अभी तैयारी कर रहे हैं। मौत की सूचना मिलते ही बेटा सचिन, नवनीत दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं पत्नी निगम रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। लोग उन्हें पानी का छींटा मारकर होश में लाते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।