पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Deoria News - तरकुलवा थाना क्षेत्र के भैसाडाबर गांव में पुलिस ने जुआ खेलने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 77,500 रुपये, ताश के पत्ते और बाइक जब्त किए। सभी...

पथरदेवा/ तरकुलवा, हिन्दुस्तान टीम। तरकुलवा थाना क्षेत्र के भैसाडाबर गांव में कुछ लोगों को जुआ खेलना महंगा पड़ गया। पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैसाडाबर में काफी दिनों से कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसका कई बार विरोध किया लेकिन जुआरी नहीं माने। गुरुवार की शाम को कुछ जुआरी गांव के गौशाला के नजदीक बने कचरा घर के अंदर जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना किसी मुखबीर ने थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय को दे दी। सूचना पाकर थोड़ी ही देर में थानेदार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। जुआरी इधर-उधर भागना शुरू कर दिए लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस टीम ने मौके से 77,500 रूपए कैश, ताश के 52 पत्ते और दस गड्डी बरामद किया। साथ ही पुलिस आधा दर्जन बाइक के साथ दस लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। मामले में पुलिस ने पथरदेवा निवासी राकेश मद्धेशिया, आकाश मद्धेशिया, पवन, सत्यम मद्धेशिया, विजय, सिधावें के मुनमुन यादव, विपिन गुप्ता, अब्दुल अंसारी, कंचनपुर के दिन इस्लाम और भेलीपट्टी के विरेंद्र साहनी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पकड़ी गई सभी बाइक को भी सीज कर दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानेदार के साथ हेड कांस्टेबल सत्यानारायन राय, कास्टेबल रणजीत सिंह, संजीत सिंह, शिवम सिंह, संजय गौड़, जयसिंह यादव, सिद्धार्थ कुमार, कृष्ण कुमार यादव व सर्वेश यादव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।