टीके से नियंत्रित होने वाली बीमारियों की होगी निगरानी
Deoria News - देवरिया में टीके से नियंत्रित बीमारियों की निगरानी के लिए रियल टाइम डिजिटल सर्विलांस की शुरुआत की गई है। यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल के माध्यम से पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया आदि बीमारियों की...

देवरिया, निज संवाददाता। टीके से नियंत्रित होने वाली बीमारियों की निगरानी की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग में रियल टाइम डिजिटल सर्विलांस शुरू किया गया है। बीमारी की निगरानी को यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल बनाया गया है। यूडीएसपी से आधा दर्जन बीमारियों की निगरानी होगी। बीमारी की निगरानी को चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। अपने स्वयं के यूडीएसपी प्लेटफार्म का उपयोग करके वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस की रीयल टाइम डिजिटल सर्विलान्स जिले में शुरू हो गया है। इस पोर्टल का शुभारम्भ मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ अनिल गुप्ता व भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. अर्चना पाण्डेय ने किया। सीएमओ डा. अनिल गुप्ता ने कहा कि यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल के माध्यम से टीके से रोकी जाने वाली बीमारियो की निगरानी, शीघ्र पहचान एवं संवाद तेजी से संभव होगा।
निगरानी करने से टीका आधारित रोगों की समझ बेहतर होगी तथा भविष्य में कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके सिन्हा ने बताया कि यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत वैक्सीन से रोके जाने वाली बीमारियों में पोलियो, मलाइटिस, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया एवं टिटनेस के लिए केस बेस्ड सर्विलांस किया जा रहा है। इससे इन छह बीमारियों के लिए रियल टाइम डेटा होगा। इन रोगों की डिजिटल निगरानी जिले एवं राज्य स्तर पर तीव्र गति से संभव होगी एवं टीकाकरण कार्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसमें डिप्टी सीएमओ डा. हरेंद्र कुमार, डा. शुभलाल, एआरओ राकेश चंद तथा डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, सीफार, यूएनडीपी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।