आपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
Deoria News - रुद्रपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद सुनैना की शुक्रवार रात मौत हो गई। परिवार ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा किया। अस्पताल के कर्मचारी फरार हो गए...
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के रुद्रपुर उपनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन के बाद प्रसूता की शुक्रवार की रात मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल में ताला जड़ कर्मचारी फरार हो गए। परिवार के लोग शव अस्पताल गेट पर रखकर हंगामा कर रहे हैं। साथ ही अस्पताल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंच लोगों को समझाने में जुटी हुई है।
गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बंगला नई बाजार निवासी गोविंद राजभर की पत्नी सुनैना गर्भवती थी। इसलिए अपने मायके में रुद्रपुर के चौहट्टा वार्ड में रह रही थी। शुक्रवार की शाम प्रसव पीड़ा होने के बाद परिवार के लोग उसे लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां देर रात चिकित्सक ने आपरेशन किया और एक बच्चे को सुनैना ने जन्म दिया। दो बजे चिकित्सक ने परिवार के लोगों को घर भेज दिया। जबकि परिवार के एक दो सदस्यों को रोक लिया और रात को ही गोरखपुर सुनैना को एंबुलेंस बुलाकर एक प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया, अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुनैना की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोग चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेकर रुद्रपुर पहुंचे तो अस्पताल में ताला जड़कर कर्मचारी फरार हो गए थे। इसके बाद शव रख कर परिवार के लोग हंगामा कर रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि चिकित्सक की लापरवाही से सुनैना की मौत हुई है। उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कोतवाली के प्रभारी रतन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल कर्मचारी फरार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।